बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में एक हेड कांस्टेबल पर परचून दुकान के पैसे न देने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित उमेश कुमार उर्फ मंगल ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी विनोद कुमार ने उनकी परचून दुकान से सामान के पैसे देने में लापरवाही बरती है और कई बार पैसे देने के नाम पर टरका दिया।
उमेश कुमार की परचून दुकान रटौल में स्थित है, जहां से रटौल चौकी में पुलिसकर्मियों के लिए सामान भेजा जाता है। हर महीने सामान का हिसाब किया जाता है, लेकिन जुलाई 2024 से अब तक 16,867 रुपये का बकाया नहीं चुकता किया गया है। उमेश कुमार ने कई बार आरोपी हेड कांस्टेबल से संपर्क किया, लेकिन वह पैसे देने के बजाय टाल-मटोल करते रहे।
आरोप है कि हेड कांस्टेबल पहले रटौल चौकी पर तैनात थे, लेकिन अब वह खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव चौकी पर तैनात हैं। उमेश कुमार ने इस मामले की शिकायत खेकड़ा थाना अध्यक्ष से की है और अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उन्हें उनके बकाया पैसे दिलवाने में मदद की जाए।
यह मामला पुलिस विभाग के भीतर एक बड़े सवाल को जन्म देता है, जिसमें एक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि वह अपने बकाया भुगतान को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।