देर रात खान मोबाइल गैलरी में अज्ञात चोरों ने करीब 3 लाख के मोबाइल किये चोरी

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के पास मोबाइल गैलरी से 3 लाख के मोबाइल चोरी
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

मुजफ्फरनगर से सवांददाता अमित कुमार की रिपोर्ट

 

 

मुजफ्फरनगर   जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के पास स्थित खान मोबाइल गैलरी में देर रात अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 3 लाख रुपए के मोबाइल और अन्य सामान की चोरी कर ली। दुकान के मालिक असद खान ने जब दुकान पर जाकर देखा, तो पाया कि दुकान का शटर उठा हुआ था। इसके बाद जब वह अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि दुकान में रखे लगभग तीन लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो चुके थे। इसके अलावा, चोरों ने करीब तीस हजार रुपए तक का अन्य सामान भी चोरी किया था।

चोरी की घटना से आसपास के मार्केट में हड़कंप मच गया और व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला। दुकान के मालिक असद खान ने तुरंत थाना मंसूरपुर में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, ताकि चोरों का सुराग मिल सके।

मार्केट के अन्य व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की। इस घटना से स्थानीय व्यापारी वर्ग में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि चोरी की घटना में शामिल चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की जांच पूरी तरह से की जाएगी।

 

4o mini
WhatsApp Group Join Now