BulandShahr News : सड़क हादसे में डेयरी संचालक की मौत, जांच शुरू
सड़क हादसे में डेयरी संचालक की मौत, जांच शुरू
वाहन की टक्कर से हुई डेययरी संचालक की मौत
News24yard
अमित कुमार, बुलंदशहर। जिले की सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र में देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से डेयरी संचाल की मौत हो गई। हादसे में उसके साथ को गंभीर चोट आई है। साथी का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
गांव सरायघासी निवासी अविनेश (38) दूध डेयरी चलाते थे। रविवार रात बाइक से अपने साथी प्रमोद निवासी भटौना के साथ गाजियाबाद जा रहे थे। रात के समय नेशनल हाईवे-34 पर नेतरामपुरी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वारदात को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने अविनेश को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रमोद का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है। चौकी प्रभारी सरवर खान का कहना है कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।