Baghpat News : हादसे के बाद भी अधिकारियों ने की खानापूर्ति
हादसे के बाद भी अधिकारियों ने की खानापूर्ति, लोगों में नाराजगी
लोगों ने डीएम से की मामले पर संज्ञान लेने की मांग
ईस्टर्न पेरिफेरल के समीप बड़ागांव (बागपत) नाले पर सुरक्षा का मामला
News24yard
मोहित शर्मा, चांदीनगर बागपत।। बड़ागांव में ईस्टर्न पैरिफेरल के समीप नाले के दोनों ओर दीवार का न होना हादसों का सबब बना हुआ है। 11 नवंबर को हुए हादसे के बाद अधिकारियों ने नाले की दीवार बनवाने के बजाय कट्टों में मिट्टी भरवा कर रखवा दी है। जिससे लोगों में नाराजगी है। लोगों ने जिलाधिकारी से मामले पर संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
बागपत में बड़ा गांव के ईस्टर्न पेरिफेरल के समीप एक नाला है। जिसके दोनों ओर दीवार नहीं कराई गई है। ढ़िकौली निवासी सागर ढाका दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के पद पर तैनात है। 11 नवंबर को वह अपने दोस्त श्रीकांत ढाका के साथ घर आ रहा था। कोहरे के कारण उन्हें नाला दिखाई नहीं दिया। जिस कारण कार नाले में पलट गई। हादसा हुआ देखकर एकत्र हुए लोगों ने दोनों को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। समय रहते लोगों की मदद मिलने से दोनों की जान बच गई।
लोगों में नाराजगी
हादसे के बाद से लोगों में नाराजगी है। आरोप है कि यदि अधिकारियों द्वारा नाले के दोनों ओर दीवार बनाई गई होती तो कार दीवार से टकराकर रूक जाती। दोनों की जान खतरे में नहीं पड़ती। जिसके बाद लोगों ने स्थानीय अधिकारियों से नाले के पास सुरक्षा के इंतजाम कराने की मांग की। लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने नाले के किनारे कट्टों में मिट्टी भरवा कर रखवा दी है।
डीएम से की मांग
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले पर संज्ञान लेकर नाले के पास पथप्रकाश लगवाने और सुरक्षा के इंतजाम कराने की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय से लोगों को जल्द समस्या का समाधान कराने का आष्वासन दिया गया है।