Bulandsehar News : युवक को ईंट से पीट-पीट कर मार डाला
युवक को ईंट से पीट-पीट कर मार डाला
आश्रम में मिला युवक का लहुलुहान शव
News24yard
बुलंदशहर (खुर्जा) : तहसील मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में 26 वर्षीय युवक के सिर पर ईंटों से वार कर निर्मम हत्या कर दी | घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक के स्वजन की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
लहुलुहान हालत में मिला शव
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के सराय मुर्तजा बड़ा मोहल्ला निवासी रजत उर्फ गद्दी पुत्र राजेश मजदूरी करता था। इसके साथ ही वह तहसील मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में साफ-सफाई का काम करता था और रात में वहीं सोता था। मंगलवार रात भी वह आश्रम गया था। बुधवार सुबह आश्रम के एक कमरे में चारपाई के पास उसका लहूलुहान शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने यह दृश्य देखकर पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर जुटी भीड़
सुबह शव मिलने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मृतक के सिर पर ईंटों से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
कोतवाली खुर्जा में तैनात प्रशिक्षु सीओ प्रखर पांडे ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। अभी तक मृतक के स्वजन ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।