बुलंदशहर NEWS : एनकाउंटर के बाद 25 हज़ार का इनामी गोकश गिरफ्तार गोकश के पेर लगी गोली, पुलिस ने अस्पताल मे कराया भर्ती

WhatsApp Image 2024-12-09 at 4.21.27 PM

बुलंदशहर

संवाददाता:अमित सक्सेना

गौकशी के मामले में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को बुलंदशहर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी था। पुलिस ने इस अपराधी को आज सुबह करीब 4 बजे अडौली नहर पुल के पास गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध वाहन और व्यक्ति अडौली नहर पुल के पास दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू की, इसी दौरान एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति को आते देखा गया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने के बजाय अपनी बाइक तेजी से मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और वह बाइक लेकर नहर पटरी की तरफ मुड़ गया।

हड़बड़ी में बदमाश की बाइक फिसलकर गिर गई।

खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान शमीम उर्फ कंजा पुत्र खलील, निवासी ग्राम गंगावली, थाना बीबीनगर, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया

कि शमीम उर्फ कंजा एक शातिर गौकश अपराधी था, जिसने 3 और 4 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में आम के बाग में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया था और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी।

WhatsApp Group Join Now