बिजनौर NEWS : लूट और मारपीट के आरोप में वांछित चार आरोपियों के घर पर पुलिस ने लगाया धारा 82 का नोटिस

रटौल गौशाला और रेन बसेरा का एसडीएम ने किया निरीक्षण (4)

बिजनौर 

संवाददाता : अमीन अहमद

लूट और मारपीट के आरोप में वांछित चल रहे एक महिला सहित चार आरोपियों के घर पर पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार और एसआई यशदेव शर्मा के नेतृत्व में की गई। आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा करने का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया था, क्योंकि आरोपियों ने बार-बार कोर्ट में पेश होने की सूचना देने के बावजूद अदालत में पेश नहीं किया।

ग्राम मेवानवादा में वर्ष 2023 में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी,

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की सुनवाई न्यायालय में चल रही थी, लेकिन आरोपी बार-बार न्यायालय में पेश होने से बच रहे थे। इसके बाद न्यायालय ने धारा 82 के तहत आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा करने का आदेश दिया।

रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार और एसआई यशदेव शर्मा ने ग्राम मेवानवादा के रागिब पुत्र इकबाल, वाजिद पुत्र अब्दुल वहीद, शमशाद पुत्र रशीद और ग्राम किवाड़ स्योहारा की साइन पत्नी इकरार के घर पर नोटिस चस्पा किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया

कि अगर नियत तिथि पर आरोपी न्यायालय में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि न्यायालय में चल रही सुनवाई पूरी की जा सके और आरोपियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई जायेगी।

 

WhatsApp Group Join Now