बागपत NEWS : यूपी-उत्तराखंड में की डकैती..एक गलती से पुलिस की रडार में
बागपत
संवाददाता : प्रदीप पांचल
पुलिस ने मुठभेड़ में तीन कुख्यात बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनमें से एक 50 हजार रुपये का इनामी जाबिर है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। आरोपित मवेशी और गाड़ी के टायर चोरी कर भाग रहे थे। ये बदमाश यूपी और उत्तराखंड में कई डकैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
बड़ौत पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पकड़ा। इनमें 50 हजार रुपये का इनामी जाबिर भी शामिल है। इसके अलावा दो बदमाशों को पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गए। आरोपित मवेशी व गाड़ी के टायर चोरी कर भाग रहे थे। इससे पहले यूपी व उत्तराखंड में डकैती व चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक
बड़ौत कोतवाली पुलिस मंगलवार रात कस्बा में बिनौली रोड पर पुलिस चौकी के निकट चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो चालक बैरियर तोड़ते हुए गाड़ी लेकर दौड़ पड़ा।
बदमाशों ने पहले चलाई गोली, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की
बिजरौल-लौहड्डा संपर्क मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी की तो गाड़ी सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल-बाल बचे।
पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग में आरोपित 50 हजार रुपये के इनामी जाबिर निवासी सहारनपुर और इंतजार निवासी शामली को पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गए।
यूपी व उत्तराखंड से वांछित था इनामी जाकिर
पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सरगना जाबिर के विरुद्ध 17 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सहारनपुर के सात, बागपत के पांच, सीतापुर के दो, उत्तराखंड के ऊधमपुर के दो मुकदमे शामिल हैं। उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर, यूपी के सीतापुर व सहानपुर जनपद से वांछित चल रहा था। इसी तरह इंतजार के विरुद्ध, 13 मुकदमे व गुलजार के विरुद्ध पांच मुकदमे दर्ज हैं।