गाजियाबाद NEWS : भाई पर लगाया गंदा आरोप, रुपये ऐंठने के लिए अपनाया था ये तरीका..?
गाजियाबाद
ब्योरो रिपोर्ट
एक महिला ने अपने चचेरे भाई पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया। पुलिस ने जांच में पाया कि महिला ने रुपये ऐंठने के लिए यह झूठा आरोप लगाया था। महिला के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। यूटयूब चैनल चलाने वाले साथी सरताज ने युवती का यह सब करने में साथ दिया था।
मसूरी पुलिस ने दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने वाली युवती को उसके साथी के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि आठ दिसंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से एक सूचना मिली, जिससे पता चला कि मसूरी में रहने वाली एक युवती से उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया है।
क्या है मामला?
पुलिस ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि 28 नवंबर को युवती ने अपने चचेरे भाई और चाचा के खिलाफ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसके मोबाइल को चेक करने पर पता चला कि उसके पास तीन दिसंबर को क्राइम आज तक के नाम से यूटयूब चैनल चलाने वाले शालीमार गार्डन स्थित पप्पू कॉलोनी के सरताज ने एक प्रार्थना पत्र भेजा था, उसमें दो दिसंबर को युवती से दुष्कर्म होने की बात लिखी थी।
रुपये ऐंठने के लिए लगाया था झूठा इल्जाम
आठ दिसंबर को सरताज के कहने पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाकर सरताज को भेजा, जिसे उसने सोशल मीडिया पर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वायरल किया। ऐसे में स्पष्ट हो गया कि दुष्कर्म का आरोप फर्जी है। पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि उसने रुपये ऐंठने के लिए दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।