शामली NEWS : खेत के बीच से निकले हाईवे के कारण रास्ता न मिलने से परेशान ग्रामीण धरने पर बैठे
शामली
संवाददाता : पंकज उपाध्याय
थानाभवन क्षेत्र से गुजर रहे अंबाला हाईवे खेतों के बीच से निकालने के कारण खेत दो हिस्सों में बट गया है जिसके दोनों और आने जाने का रास्ता नया होने से किसान परेशान है मामले के समाधान के लिए किसान धरने पर बैठ गए हैं। थानाभवन क्षेत्र के गांव लतीफगढ़ में रहने वाले बहुत से किसानों की भूमि अंबाला हाईवे की जड़ में आ गई है।
अंबाला हाईवे में जाने वाली भूमि का मुआवजा तो किसानों को मिल गया है
परंतु कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनकी भूमि का बीच का हिस्सा अंबाला हाईवे में आया है। जिसके चलते किसानो की भूमि दो हिस्सों में बट गई है जिसका खेतों में जाने के लिए रास्ता भी अब किसानों पर नहीं है। हाईवे के एक छोर पर ट्यूबवेल लगी है तो दूसरे छोर पर उसका खेत है आखिर हाईवे के दूसरे और पानी ट्यूब वैल से कैसे पहुंचाया जाए या किसान एक साइड से दूसरी साइड में कैसे जाएं।
समस्या का समाधान निकालने के लिए किसानों ने पिछले कई दिनों से हाईवे कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया हुआ है परंतु अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं मामले को लेकर परेशान किसानों ने कुछ दिन पूर्व धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी थी परंतु उसके बावजूद किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जबकि सीमेंट का पाइप डालकर अथवा पुल बनाकर समस्या का सामान्य रूप से समाधान किया जा सकता था परंतु हाईवे अधिकारियों ने इसके विषय में कोई विचार नहीं किया।
परेशान किसान महेंद्र, बाबूराम, सलेकचंद, सुमित उर्फ सोनू, मांगेराम, नीरज, प्रवीण, विजयपाल, मूर्ति देवी, सुमन, निशा, सीमा, जसबीर, जगदीश आदि किसान गुरुवार को हाईवे की जद में आए अपने खेतों पर पहुंचे तथा धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।
धरने की सूचना पर पहुंचे कुछ हाईवे कंपनी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा कंपनी अधिकारियों से फोन पर बात कराई जिन्होंने मामले के निपटारे के लिए दो दिन का समय मांगा। उधर धरना स्थल पर बैठे किसानों ने मौके पर तंबू लगाकर धरना अभी जारी रखा है।
किसानो का कहना है जब तक उनकी समस्या का पूर्ण समाधान नहीं होता जब तक धरना समाप्त नहीं होगा। वही अगर 2 दिन बाद किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह निर्माण कार्य को भी रुकवा देंगे।