बुलंदशहर NEWS : अडानी गैस के खिलाफ पेट्रोल पंप डीलरों का मोर्चा, 15 दिसंबर से सीएनजी की बिक्री पर रोक
बुलंदशहर
संवाददाता:अमित सक्सेना
अडानी के खिलाफ पेट्रोल पंप डीलरों ने खोला मोर्चा, 15 से नहीं बेकेंगे सीएनजी, कमीशन बढ़ाने के नाम पर मोटी रकम मांग रहे हैं अडानी के अधिकारी
-जिले में गहरा जाएगा सीएनजी का संकट, हड़ताल पर जाएंगे डीलर
-कल से अडानी गैस के सभी सीएनजी स्टेशन पर नहीं मिलेगी सीएनजी गैस
-अडानी गैस लिमिटेड के सभी डीलर उतरे विरोध पर, करेंगे हड़ताल
-कम कमीशन के विरोध में अडानी गैस लिमिटेड के डीलर
अडानी गैस लिमिटेड कंपनी पर शर्तों का उल्लंघन और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पेट्रोल पंप संचालकों ने मोर्चा खोल दिया है। 15 दिसम्बर से अडानी गैस लिमिटेड कंपनी के डीलर अपने पम्प से सीएनजी गैस की बिक्री नहीं करेंगे। इसको लेकर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी और कम्पनी की प्रबंध समिति को भी ज्ञापन देकर अवगत करा दिया है। अडानी गैस लिमिटेड कंपनी के डीलरों ने एलान कर दिया है कि वह 15 दिसम्बर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाएंगे और मांगों के पूरी न होने तक वह सीएनजी की बिक्री नहीं करेंगे। डीलरों का दावा है कि कमीशन बढ़ाने के नाम पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा मोटी रकम मांगी जा रही है।
क्या है हड़ताल का कारण
अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) एसोसिएशन बुलंदशहर के प्रवक्ता डॉ हिमांशु शर्मा ने बताया कि अडानी गैस लिमिटेड कम्पनी के अधिकारियों द्वारा उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। कंपनी द्वारा डीलरों का ट्रेड मार्जिन बढ़ाने, बिजली बिल भुगतान, कर्मचारियों को ड्रेस और मेंटेनेंस चार्ज सहित किसी भी मांग पर सालों से आपत्ति जताने के बावजूद कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। 3-4 वर्षों से अधिकारियों का रवैया तानाशाही पूर्ण बना हुआ है। सभी डीलरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कम्पनी सुविधाओं को नजरअंदाज कर अपना मुनाफा मांग रही है।
कमीशन बढ़ाने के नाम पर मोटी रकम मांगी जा रही
एसोसिएशन के सदस्य अमित शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा सीएनजी पम्प एलॉट करते समय किए गए वादों का पालन नहीं किया जा रहा। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा कमीशन बढ़ाने की एवज में मोटी रकम की मांग की जा रही है, जोकि एक प्रकार से घूस मांगने के समान है। कम्पनी द्वारा डीलरशिप देते हुए किए गए वादे को पूरा नहीं किया जा रहा है। कम्पनी द्वारा दिया जा रहा कमीशन न के बराबर है, जबकि सीएनजी के दाम नोएडा, गाजियाबाद, दादरी, दिल्ली और सिकंदराबाद से अधिक हैं।
लाखों वाहन होगा प्रभावित
सीएनजी पम्प संचालकों के हड़ताल पर जाने से लाखों वाहन स्वामी प्रभावित होंगे। जिले में सीएनजी के दर्जनों पम्प हैं, ऐसे में वाहन स्वामियों द्वारा सीएनजी गैस डलवाने के लिए संकट खड़ा हो जाएगा।
चल रही वार्ता : डीएम
जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने बताया कि सीएनजी पम्प के डीलरों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद वार्ता की जा रही है। प्रशासन भी एसोसिएशन और कम्पनी के अधिकारियों से वार्ता कर रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा।