शामली NEWS : जानलेवा हमले का वांछित आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-12-14 at 7.18.26 PM

शामली

रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय 

थानाभवन पुलिस ने  ग्राम हरड फतेहपुर में मारपीट व जानलेवा हमला करने वाला वांछित आरोपी को पुलिस ने  किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने जानकारी देते हुए बताया  कि पीड़ित ओमप्रकाश पुत्र तुमन निवासी ग्राम हरड फतेहपुर थाना थानाभवन जनपद शामली ने गांव के ही रोशन पुत्र बिजेन्द्र आरोपी के विरुद्द मारपीट,जान से मारने की धमकी व जानलेवा हमला करने को लेकर में थाने पर नामजद तहरीर दी थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। थानाभवन पुलिस घटना में लिप्त हमलावर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम और अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत थानाभवन पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम हरड फतेहपुर में मारपीट व जानलेवा हमला करने के मामले में एक वांछित आरोपी रोशन पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम हरड फतेहपुर थाना थानाभवन जनपद शामली को किया गिरफ्तार। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर कानूनी कार्यवाही की गयी आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  निरीक्षक योगेन्द्र सिंह , उपनिरीक्षक इन्द्रसैन, कॉस्टेबल अरुण कुमार, कॉस्टेबल अनुराग सिंह शामिल रहे।

WhatsApp Group Join Now