अलीगढ़ NEWS : प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की तैयारियों के बीच मसीही समाज ने मनाया खुशी का पर्व
अलीगढ़
संवाददाता : संजय भारद्वाज
इस धरती पर मानवता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देने के लिए अवतरित हुए प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर मसीही समाज के लोग इस समय जोश से भरे हुए हैं। इस उत्सव की शुरुआत से पहले, मसीही समुदाय के लोग टोलियां बनाकर घर-घर जाकर मानवता का संदेश भी दे रहे हैं। वहीं, इसी श्रृंखला में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिमा सिंह ने मसीही समाज की महिलाओं के साथ मिलकर प्रभु यीशु मसीह के जन्म के पावन अवसर पर इन खुशियों भरे पलों को पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया।
खुशियों की शुरुआत
देर शाम को कांग्रेस नेत्री प्रतिमा सिंह ने मसीही समाज की महिलाओं के साथ मिलकर प्रभु यीशु मसीह के आगमन से पूर्व इस खास अवसर को अपने परिवार के साथ मनाया। यहां पर मसीही समाज की महिलाओं ने कांग्रेस नेत्री लीना कुमार के नेतृत्व में मेलरोज बाईपास स्थित प्रतिमा सिंह के आवास पर एकत्र होकर खुशी मनाई। सभी ने मिलकर एक-दूसरे को गले लगाया, केक काटा और मिष्ठान पकवानों का आनंद लिया। इस आयोजन का उद्देश्य केवल प्रभु यीशु मसीह के आगमन का स्वागत करना ही नहीं, बल्कि इस दिन की खुशी को एक साथ साझा करना भी था।
प्रभु यीशु मसीह के आदर्शों का स्मरण
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने गीत संगीत और प्रेयर के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह को याद किया। इस अवसर पर उनकी शिक्षा और आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने इस धरती पर प्रेम, भाईचारे और मुहब्बत का संदेश दिया था और हमें उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। यही संदेश आज के समय में भी महत्वपूर्ण है, खासकर जब समाज में विभाजन और असहमति बढ़ रही है।
कांग्रेस नेत्री प्रतिमा सिंह ने भी अपनी भावनाओं का इज़हार करते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षा ने उन्हें गहरे रूप से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह ने हमें यह सिखाया कि जाति, धर्म या रंग-रूप का भेद किए बिना हम अपने पड़ोसियों की मदद करें, और यही सच्ची मानवता है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा दूसरों की भलाई के लिए काम किया, और यही उनके महानता की पहचान है।
सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना
इस आयोजन के दौरान, सभी ने न केवल प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं को याद किया, बल्कि आयोजक प्रतिमा सिंह और उनके परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की। इस मौके पर महिला समाज के सदस्यों ने कहा कि समाज में शांति और प्रेम के लिए हमेशा प्रभु यीशु मसीह की उपासना और आशीर्वाद की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के आयोजन से एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की गई कि हम सभी को मिलजुल कर समाज के हित में काम करना चाहिए और धर्म और जाति के भेद से ऊपर उठकर एकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में डब्लूएफसी की अध्यक्ष लीना कुमार, उपाध्यक्ष जूली दत्ता, अनीता किशोरे, ऑलिव, सीमा मैसी, एथल मैसी, नूतन सहाय, रेखा राज, याचना जेनिफ़र, प्रीती ब्राउटन, निकिता फिलिप, रानी, सोनी, ललिता, सीमा जेम्स, शर्ली कैचिक, सीता शर्मा, खुशी शर्मा, संगीता, संतोष, मिथलेश, आस्था सिंह सहित कई प्रमुख महिला नेताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया। इन सभी महिलाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने योगदान दिए और प्रभु यीशु मसीह के संदेश को फैलाने में अहम भूमिका निभाई।