आचार्य भरत तिवारी ने प्रियंका भारती और टीवी चैनल के MD के खिलाफ दी तहरीर

WhatsApp Image 2024-12-28 at 3.47.31 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

सवांददाता योगेश उपाध्याय अलीगढ

Post Views: 1,305 views

राष्ट्रीय सवर्ण परिषद् के संगठन मंत्री आचार्य भरत तिवारी ने अलीगढ़ के थाना रोंरा वर में इंडियां न्यूज के MD और TV 9 भारतवर्ष के खिलाफ तहरीर दी। आचार्य तिवारी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि मनुस्मृति, जो कि एक अमर धार्मिक ग्रंथ है, को जानबूझकर अपमानित किया गया। उनका कहना था कि इंडियां न्यूज के MD ने TRP के लिए जानबूझकर RJD प्रवक्ता प्रियंका भारती से मनुस्मृति का अपमान कराया। इसके अलावा, TV 9 भारतवर्ष ने भी इसी पद्धति का अनुसरण करते हुए प्रायोजित कार्यक्रम चलाया, जिससे मनुस्मृति का अपमान हुआ और धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

आचार्य तिवारी का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में हिंसा और दंगे फैलाने की साजिश हैं, जो कि देश की शांति और एकता के खिलाफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक जानबूझकर किया गया कदम था, जिसका उद्देश्य धार्मिक और सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुँचाना था। आचार्य तिवारी ने प्रशासन से मांग की कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

तहरीर देने के दौरान आचार्य भरत तिवारी के साथ राष्ट्रीय सचिव वेदप्रकाश शर्मा, महानगर अध्यक्ष बांके बिहारी बाष्णैय, जिला उपाध्यक्ष आचार्य दीवान शर्मा, तहसील अध्यक्ष दीपक शर्मा, शिवा ठाकुर, अंकित ठाकुर, आचार्य राधे महाराज, पवन शर्मा, विकास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तौमर, अर्चित शर्मा, प्रिंस राणा और चंद्रपाल सिंह भी उपस्थित रहे।

आचार्य भरत तिवारी ने इस आरोप के माध्यम से समाज में हो रही धार्मिक असहमति और विभिन्न मीडिया चैनलों द्वारा इसे बढ़ावा देने के खिलाफ सख्त आवाज उठाई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की।

WhatsApp Group Join Now