हिंडन नदी का पानी भरने से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद, मुआवजे की मांग…
बागपत
संवाददाता : मोहित शर्मा
Post Views: 1,370 views
बागपत जिले के गढ़ी कलंजरी, पूरनपुर नवादा, सरफाबाद, गोना, ललियाना, हरसिया सहित आधा दर्जन गांवों के किसानों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से इन गांवों के खेतों में पानी भर गया, जिसके कारण सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
किसानों का कहना है कि गंग नहर का पानी पीछे से हिंडन नदी में छोड़ा जाता है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़कर खेतों में घुस जाता है और उनकी फसलें पानी में डूब जाती हैं। सरफाबाद गांव के किसान अमित, सोहित और धर्म सिंह ने बताया कि लगभग एक महीने पहले भी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो गई थीं। अब दोबारा पानी भरने से जो बची हुई फसल थी, वह भी बर्बाद होने के कगार पर है।
किसान अपनी मेहनत के फल की बर्बादी से बहुत दुखी हैं और उन्होंने प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि बार-बार जलस्तर बढ़ने से उनकी आजीविका और रोजगार पर गहरा असर पड़ रहा है। अगर इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो उनके लिए खेती करना मुश्किल हो जाएगा।
किसानों ने अधिकारियों से अपील की है कि गंग नहर के पानी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि आगे से ऐसा नुकसान न हो। इसके साथ ही, उन्हें समय पर मुआवजा भी दिया जाए ताकि वे इस विपत्ति से उबर सकें।
ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।