इंग्लिश मीडियम स्कूलों की मनमानी, बच्चों की जान खतरे में…?

बिजनौर
अमीन अहमद
Post Views: 36,166 views
आदेशों को नजरअंदाज कर स्योहारा क्षेत्र के कई इंग्लिश मीडियम स्कूल धड़ल्ले से खुले हुए हैं, जिससे मासूम बच्चों की जान जोखिम में डाली जा रही है। इन स्कूलों के खुलने की वजह से बच्चे कड़कड़ाती ठंड में सुबह-सुबह स्कूल जाने को मजबूर हो रहे हैं। भयंकर ठंड और शीतलहर के कारण बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं, लेकिन स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते हुए बच्चों की सुरक्षा को नज़रअंदाज कर रहे हैं।
मासूम बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन को खतरे में डालने वाली इस स्थिति पर सख्त चिंता जताई जा रही है। अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए। यदि प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की जाती, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले की शिकायत की जाएगी।
इस समय प्रशासन का कर्तव्य है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जाए, और ऐसे स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जो आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं और बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।