महालक्ष्मी पूजन के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया…

अलीगढ
संजय भारद्वाज
Post Views: 36,402 views
पौष माह के अवसर पर महालक्ष्मी पूजन के उपलक्ष में इगलास कस्वा में विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद झूमते हुए ग्रहण किया।
वृहस्पतिवार को इगलास नगर के मथुरा मार्ग स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महालक्ष्मी पूजन की महत्वाकांक्षा को ध्यान में रखते हुए भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में इगलास नगर के प्रसिद्ध चमचम निर्माता स्व. रघ्घा सेठ उर्फ रघुवर दयाल के पुत्र दिनेश कुमार और छोटे लाल ने शुद्ध एवं देशी घी से निर्मित पूड़ी, सब्जी भोग और प्रसाद तैयार कराए। साथ ही मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। इस धार्मिक आयोजन में इगलास के चेयरमैन प्रतिनिधि हरीश कुमार, समाजसेवी और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता जी के प्रसाद में भाग लिया।
इसके अलावा, गोपाल सिंघल द्वारा सोमवार वाली पैंठ के पास महालक्ष्मी जी का भंडारा कराया गया। यहां भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग पूरे दिन जमा रहे। दोपहर 12 बजे से शाम तक लोग बड़ी संख्या में भंडारे में शामिल हुए।
इस आयोजन से महालक्ष्मी पूजन की धार्मिक महत्ता और सामुदायिक एकता को बढ़ावा मिला। लोगों ने इस अवसर पर पुण्य लाभ की कामना की और आपस में मिलकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।