मंदिर में फिर से कब्जा, पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की उम्मीद जताई…

WhatsApp Image 2025-01-04 at 11.51.22 AM

मथुरा

चौधरी हरवीर सिंह

Post Views: 36,249 views

सोंख उर्फ डुंगरा पट्टी के नगला आशा गांव में स्थित प्राचीन भोलेनाथ मंदिर पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे का मामला एक बार फिर सामने आया है। पहले इस मंदिर पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था, जिसका खसरा संख्या 1200 था। राजस्व विभाग और गोवर्धन एसडीएम के आदेश पर मंदिर को खाली करवा लिया गया था।

लेकिन अब दबंग लोग फिर से मंदिर की जमीन पर गोबर, वेटोरा और पशु बांधने का काम शुरू कर चुके हैं। पीड़ित ने प्रशासन से शिकायत की है और अब देखना यह है कि प्रशासन इस बार इन दबंगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। पीड़ित ने कहा कि अगर प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखाई, तो दबंगों का कब्जा फिर से स्थायी हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now