जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों को दिया तोहफा, वृद्ध आश्रम बनाने की घोषणा…

WhatsApp Image 2025-01-06 at 6.56.41 PM

मथुरा

चौधरी हरवीर सिंह

Post Views: 36,158 views

आज 6 जनवरी 2025 को मथुरा जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नगला खारी गांव में एक भव्य आयोजन किया। इस दौरान खुटेल पट्टी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसमें 101 मीटर का स्वापा बांधकर, चांदी का मुकुट पहनकर और 21 किलो फूलों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में भजन गायक कलाकार अमर सिंह नीति निवास ने भव्य स्वागत गान प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया।

चौधरी किशन सिंह ने इस मौके पर अपने क्षेत्रवासियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए कहा कि क्षेत्र में जल्द ही एक वृद्ध आश्रम बनाएंगे। उन्होंने कहा, “माँ-बाप हमारे भगवान होते हैं और बुजुर्गों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। हमें सौभाग्य मिला है कि हम अपने बुजुर्गों की सेवा कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

चौधरी किशन सिंह ने कहा कि जो ठेकेदार एक बार किसी गांव में काम करने आता है, वह वहां से पूरा काम करके ही जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम में देवेंद्र प्रधान, आकाश बोहरे, वेदपाल प्रधान, प्रदीप डीलर, लक्ष्मण डीलर, प्रदीप जिला पंचायत सदस्य, पूर्व अध्यक्ष चौधरी भरत सिंह, गुड्डू प्रधान, भरत सिंह चेयरमैन और कलेक्टर चौधरी नगला खारी अशोक ठेकेदार सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

यह आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ और उनकी सेवाओं के प्रति उनके समर्पण को भी दर्शाता है।

WhatsApp Group Join Now