स्वर्गीय जयकुमार पांचाल की स्मृति में आयोजित विश्वकर्मा ट्रॉफी सीजन 4, सोनीपत अकैडमी की शानदार जीत..

बागपत
प्रदीप पांचाल
Post Views: 36,155 views
स्वर्गीय जयकुमार पांचाल की स्मृति में आयोजित विश्वकर्मा ट्रॉफी सीजन 4 का शानदार मुकाबला बागपत के काठा क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। इस रोमांचक मैच में सोनीपत क्रिकेट अकैडमी और बामडोली बिट्टू क्लब 11 के बीच मुकाबला खेला गया। बामडोली क्लब के कप्तान अमरीश तोमर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
सोनीपत क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए। इस पारी में राजन चौहान ने 10 गेंदों में 27 रन की तेज पारी खेली, जबकि प्रतीक ने 36 रन की शानदार पारी खेली। बामडोली क्लब की गेंदबाजी में ओम सिंह तोमर ने दो विकेट, सचिन प्रजापति ने दो विकेट, और कप्तान अमरीश तोमर ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बामडोली बिट्टू क्लब 11 की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले के दौरान ही टीम संघर्ष करती नजर आई। अजय कुक्कू ने 32 रन की पारी खेली, लेकिन पूरी टीम केवल 111 रन पर ऑल आउट हो गई। सोनीपत अकैडमी की तरफ से विनीत ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि प्रशांत ने दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
सोनीपत अकैडमी ने यह मैच 38 रनों से जीतकर शानदार विजय प्राप्त की। इस जीत के साथ विनीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैच के आयोजनकर्ता ओम दत्त पांचाल सुनहरा ने मैच की पूरी जानकारी दी और आयोजक कमेटी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ओम दत्त पांचाल सुनहरा, मोहित रॉबिन, सचिन, वंश पांचाल, पवन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।