गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए विवेक बंसल ने जलवाए अलाव…

WhatsApp Image 2025-01-08 at 5.07.50 PM

अलीगढ़

विज्ञापन
Baghpat

योगेश उपाध्याय

Post Views: 36,393 views

इन दिनों सर्दी के मौसम में भीषण शीतलहर का प्रकोप है, जिससे गरीब, बेसहारा लोग और मज़दूरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इन दुखी लोगों की पीड़ा को देखते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने कांग्रेसीजनों के साथ मिलकर रामघाट रोड स्थित किशनपुर और हमदर्द नगर क्षेत्र में अलाव जलवाए, ताकि रिक्शा चालकों और गरीब मज़दूरों को इस कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।

इस कार्य के दौरान राष्ट्रीय हिंदू संगठन युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष योगेश उपाध्याय, अमित ठाकुर, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, रामेश्वर दयाल सविता, अंकित यादव, और कई अन्य लोग भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

विवेक बंसल ने इस अवसर पर कहा कि इस भीषण सर्दी में गरीबों और मज़दूरों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है, और ऐसे संकट के समय में सभी को मिलकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अलाव सिर्फ राहत देने का प्रयास नहीं, बल्कि एक मानवीय कर्तव्य है, जिससे हम सभी को मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now