बीजेपी जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्य पद के लिए 35 आवेदन…
सम्भल
खलील मलिक
Post Views: 36,077 views
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एकता विहार कालोनी स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्य के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला चुनाव अधिकारी डॉ. पुष्कर मिश्रा ने बताया कि लगातार दो बार की सक्रिय सदस्यता रखने वाले, आयु सीमा 45 से 60 वर्ष के और अनुशासनहीनता का आरोप न होने वाले कार्यकर्ता ही आवेदन कर सकते हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष के पद के लिए 26 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि प्रदेश परिषद सदस्य के लिए 9 आवेदन किए गए। डॉ. मिश्रा ने बताया कि ये आवेदन पार्टी के नियमों और शर्तों के अनुसार स्वीकार किए गए हैं।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक दर्शना सिंह, जिला प्रभारी हेमंत राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, बहजोई चेयरमैन राजेश शंकर, चन्दौसी चेयरमैन लता वार्ष्णेय और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिनमें परमेश्वरलाल सैनी, कौशल वंदेमातरम, चंद्रपाल सिंह, सौरभ गुप्ता, सुरेश सैनी, मुकुल रस्तोगी, हरिओम शर्मा, सतीश अरोरा, अंकित जैन, मनोज कठेरिया आदि शामिल थे। इस प्रक्रिया के दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह साफ देखा गया, जो आगामी चुनावों के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।