बैंक मैनेजर गिरफ्तार, लोन चुकाने की राशि में गबन करने पर भेजा जेल…
![WhatsApp Image 2025-01-11 at 10.46.22 AM](https://news24yard.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-11-at-10.46.22-AM-1024x576.jpeg)
शामली
पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,076 views
थानाभवन में बैंक मैनेजर द्वारा बैंक ग्राहक से लोन चुकाने के लिए दी गई राशि में गबन करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए गए गिरफ्तारी अभियान के तहत थानाभवन पुलिस ने यह कार्रवाई की।
मामला 2024 का है, जब ग्राम नोजल नोजली के निवासी विजय प्रताप सिंह ने थानाभवन ओबीसी बैंक से लोन लिया था। उस समय आरोपी बैंक मैनेजर अनिल सोनकर बैंक में कार्यरत था। विजय प्रताप सिंह ने बैंक मैनेजर को लोन चुकाने के लिए 5 लाख 50 हजार रुपये की राशि दी थी, लेकिन बैंक मैनेजर ने उक्त राशि बैंक में जमा नहीं की और गबन कर लिया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर थानाभवन पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
शुक्रवार को थानाभवन चौकी प्रभारी इन्द्रसेन की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी बैंक मैनेजर अनिल सोनकर को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।