थाने मे भरा गन्दा पानी, पुलिसकर्मी परेशान…
सम्भल
खलील मलिक
Post Views: 36,078 views
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नगर पालिका की घोर लापरवाही के कारण थाना हयातनगर में गंदे पानी का प्रवेश हो रहा है, जिससे वहां की आवासीय कॉलोनी में दुर्गंध फैल रही है। मामला थाना हयातनगर के पीछे की तरफ से गंदे पानी के आ जाने से जुड़ा है, जिससे पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पानी की निकासी के लिए नगर पालिका द्वारा उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं, जिसके कारण गंदा पानी थाने की आवासीय कॉलोनी में घुस गया है। थाना प्रभारी चमन सिंह और अन्य पुलिसकर्मी इस समस्या से जूझ रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जब नगर पालिका से इस बारे में बातचीत की गई, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
गौरतलब है कि नगर पालिका को हर साल लाखों रुपये गंदे नालों की मरम्मत और पानी के सही निकासी के लिए दिए जाते हैं, लेकिन इन पैसों का सही उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसके कारण इलाके में जलभराव और गंदगी की समस्या बढ़ गई है।
थाना हयातनगर के पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों का कहना है कि गंदे पानी के कारण न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। इस समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका को तुरंत कदम उठाने चाहिए, ताकि आने वाले समय में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।