टैक्स वृद्धि को लेकर सभासदों का विरोध, सरकार से उचित दरों की मांग…

WhatsApp Image 2025-01-11 at 3.47.23 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

बागपत

मोहित शर्मा

Post Views: 36,066 views

नगर पंचायत रटौल में टैक्स वृद्धि को लेकर सभासदों ने जोरदार विरोध जताया। सभासद अध्यक्ष और सभासद एसोसिएशन प्रदेश सचिव निजारत राजपूत, सभासद उपाध्यक्ष सहाना साजिद चौधरी, सभासद संयोजक हसमत चौधरी समेत अन्य सभासदों ने बढ़े हुए टैक्स को जायज दरों पर लागू करने की मांग की।

सभासदों ने अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए नगर पंचायत लिपिक सचिन कुमार और सुपरवाइजर मोंटी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि टैक्स प्रणाली की प्रक्रिया से वे संतुष्ट नहीं हैं और पहले कस्बे में मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, जलापूर्ति, सड़कें आदि उपलब्ध कराई जाएं, उसके बाद ही उचित दरों पर टैक्स लागू किया जाए।

सभासदों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो वे प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

इस मामले में रटौल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि टैक्स नियम सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार लागू किए जाएंगे और सभी प्रक्रियाएं निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होंगी।

WhatsApp Group Join Now