चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार…

WhatsApp Image 2025-01-15 at 3.50.26 PM

बागपत चांदीनगर

मोहित शर्मा

Post Views: 36,139 views

खेकड़ा थाना अंतर्गत रटौल चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद कीं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। इस सफलता में चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह परमार और उनकी टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

मंगलवार को सत्यवीर सिंह परमार अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल पर रटौल पुलिया की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रटौल पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर में एक अपाचे मोटरसाइकिल पर तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर शाकिब और सादाब को पकड़ लिया, जबकि उनका साथी जुबेर मौके से फरार हो गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद से मोटरसाइकिल चोरी कर रटौल में छुपाते थे। बाद में गाड़ियों को डिमांड के अनुसार बेच देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पुरानी ईदगाह से तीन स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद कीं।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी जुबेर की तलाश जारी है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now