अफजलगढ़ में पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान…

बिजनौर
विज्ञापन
अमीन अहमद
Post Views: 36,372 views
थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के भागीजोत गांव में पीएसी में तैनात पुलिसकर्मी लोकेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, लोकेंद्र का शव गांव में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा।
मृतक के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। लोकेंद्र की आत्महत्या से परिजन और स्थानीय लोग बेहद दुखी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के पीछे के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।