के एम मेडिकल कॉलेज की नई मुहिम, बृजवासियों के लिए फ्री इलाज और जागरूकता अभियान…
मथुरा
चौधरी हरवीर सिंह
Post Views: 36,058 views
के एम मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति चौधरी किशन सिंह ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है, जिसके तहत बृजवासी समुदाय को फ्री इलाज, जांच और मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं। चौधरी किशन सिंह ने बताया कि इस पहल के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए घर से लाने-ले जाने के लिए एंबुलेंस और बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही, आयुष्मान कार्ड के तहत फ्री इलाज भी मुहैया कराया जाएगा।
चौधरी किशन सिंह ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य उन बृजवासियों को मदद पहुंचाना है, जो प्राइवेट अस्पतालों में व्यर्थ पैसा खर्च करते हैं। मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों की टीम गांव-गांव जाकर जागरूकता कैंप आयोजित कर रही है, ताकि लोग जान सकें कि वे किस तरह से फ्री इलाज और जांच का लाभ उठा सकते हैं।
गोवर्धन के जतीपूरा गांव के मरीज ने क्या कहा?
गोवर्धन के जतीपूरा गांव के एक मरीज ने बताया, “पहले हम इलाज के लिए बाहर जाते थे, लेकिन अब हम घर के पास ही फ्री इलाज और जांच की सुविधा पा रहे हैं। यह पहल हम जैसे गरीब लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है।”
डॉक्टर का बयान:
डॉक्टरों ने कहा कि इस मुहिम से लोगों को न केवल इलाज मिलेगा, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। सभी बृजवासियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और किसी प्रकार की असहजता महसूस न करें।