प्राचीन शिव मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग, राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम…?
अलीगढ़
उमेश शर्मा
Post Views: 36,056 views
हरिगढ़ के शमशाद मार्केट स्थित गोकुला चौराहे पर 125 वर्ष पुराने शिव मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के युवा उपाध्यक्ष उमेश शर्मा और जिलाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने अपने पदाधिकारियों के साथ अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय मिश्रा से मिलकर मंदिर को कब्जा मुक्त कराने का अनुरोध किया।
मंदिर के संस्थापक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि शिव मंदिर का निर्माण 1899 में उनके पूर्वजों द्वारा कराया गया था। मंदिर परिसर में एक कुआं और धर्मशाला भी बनाई गई थी, जिन पर आज भी उनके पूर्वजों के नाम के शिलालेख लगे हुए हैं। आरोप है कि मुस्लिम समाज के लोगों ने मंदिर पर अवैध कब्जा कर लिया है।
राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने दावा किया कि यह कब्जा तत्कालीन सपा नेताओं की सत्ता और दबंगई के बल पर कराया गया था। अभिषेक खंडेलवाल ने मंदिर को कब्जा मुक्त कराने के लिए कोर्ट का सहारा लिया था, और कोर्ट ने मंदिर को कब्जा मुक्त करने का आदेश भी पारित किया। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण मंदिर अभी तक कब्जा मुक्त नहीं हो सका।
राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। जिलाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने कहा कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो संगठन खुद मंदिर को कब्जा मुक्त कराएगा। इस दौरान उमेश शर्मा, अमित ठाकुर, अनंत शर्मा, कुणाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।