महिला पर युवकों ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, तीन आरोपी गिरफ्तार…
बुलंदशहर
अमित सक्सेना
Post Views: 36,054 views
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला पर सरेआम ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने गहन जांच की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की जांच में पता चला कि महिला के अपने बुआ के बेटे से अवैध संबंध थे। आरोप है कि महिला ने किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध बना लिए थे, जिससे नाराज होकर बुआ के बेटे ने महिला के देवर और बहनोई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उसकी हालत सामान्य है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस ने इस मामले में महिला के परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गहन पूछताछ जारी है। महिला का पति विदेश में काम करता है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।