रोटी बैंक की सराहनीय पहल : ईंट भट्ठा मजदूरों को बांटे गए कपड़े और स्वेटर…
अलीगढ
संजय भारद्वाज
Post Views: 36,053 views
समाजसेवी संस्था श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) ने ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों और उनके बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल की है। संस्था के सदस्य इन वंचित लोगों तक पहुंचे और उन्हें कपड़े व अन्य आवश्यक सामान भेंट किए। इन वस्त्रों को पाकर मजदूरों और उनके बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों और उनके परिवारों को अक्सर कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन करना पड़ता है। सर्दियों में कपड़ों की कमी और आर्थिक तंगी के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संकट को समझते हुए, संस्था ने मजदूरों को स्वेटर, जूते, और गर्म कपड़े उपलब्ध कराए हैं।
समाजसेवी मुकुल अग्रवाल ने कहा कि इस मानवीय पहल से इन मजदूरों और उनके बच्चों को राहत मिली है। उन्होंने संस्था की इस कोशिश को सराहते हुए कहा कि इससे उन्हें सम्मान और समानता का एहसास हुआ है। अतिन अग्रवाल ने भी इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि छोटे-छोटे समाजसेवी प्रयास किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
इस पहल में विशेष सहयोग विपिन वशिष्ठ, जितेंद्र सिरोही, अशोक पाठक और अन्य सदस्यों का रहा। इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और गरीब और वंचित वर्ग के जीवन को थोड़ा बेहतर बना सकते हैं।