हापुड़ : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, मासूम बच्ची की मौत…

WhatsApp Image 2025-01-21 at 10.52.54 AM

हापुड़

विज्ञापन
Baghpat

अवनीश पाल

Post Views: 36,359 views

यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। दिल्ली से शादी समारोह के बाद लौट रहे बाइक सवार दंपति को एक अज्ञात वाहन ने फ्लाईओवर पर टक्कर मार दी। इस हादसे में छह वर्षीय मासूम बच्ची परी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपति और उनका पांच माह का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव शाब्दीपुर निवासी शिवकुमार अपनी पत्नी रजनी, बेटी परी और पांच माह के बेटे मानव के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सभी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे में परी की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

पिलखुवा सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि अज्ञात वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now