सम्भल : पुलिस चौकी में युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा…

WhatsApp Image 2025-01-21 at 11.00.40 AM

सम्भल

खलील मलिक

Post Views: 36,048 views

यूपी के सम्भल जिले के नखासा थाना क्षेत्र की रायसत्ती पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए लाए गए युवक इरफान की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। मृतक सम्भल नगर के मोहल्ला खग्गू सराय का निवासी था। पुलिसकर्मियों पर लापरवाही और मारपीट के आरोप लगाए गए हैं।

परिजनों का कहना है कि पुलिस बिना किसी कारण इरफान को चौकी ले गई और पूछताछ के दौरान तबीयत खराब होने पर भी उसे दवाई खाने नहीं दी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दवाई देने की बजाय धमकाया। जब परिजन चौकी पहुंचे तो इरफान का शव जमीन पर पड़ा मिला। महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया।

पुलिस के अनुसार, इरफान की मौत चौकी में नहीं बल्कि अस्पताल ले जाते समय हुई। एएसपी श्रीचंद्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में हृदय गति रुकने से मौत की संभावना जताई गई है। एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने इरफान के कहने पर दवाई भी खिलाई थी।

घटना के बाद चौकी के पुलिसकर्मी मौके से चले गए, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और बढ़ गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एएसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

4o

O

WhatsApp Group Join Now