सम्भल : व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन, यातायात नियमों के पालन की अपील…

WhatsApp Image 2025-01-21 at 11.13.26 AM

सम्भल

विज्ञापन
Baghpat

खलील मलिक

Post Views: 36,362 views

यूपी के जनपद सम्भल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के विभिन्न व्यापारी संगठनों के सदस्य शामिल हुए।

इस बैठक में व्यापारियों से अपील की गई कि वे अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों पर आने वाले ग्राहकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करें। उन्हें हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट का महत्व समझाएं, ताकि सड़क सुरक्षा में योगदान दिया जा सके।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने बैठक में चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की, ताकि इससे जुड़ी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। उन्होंने बताया कि हाल ही में चाइनीज मांझे से कुछ गंभीर घटनाएं हुई हैं, और इससे बचाव के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

इसके अलावा, चंदौसी से आए जिला अध्यक्ष प्रेम ग्रोवर ने चंदौसी में पिंक चौकी की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बैठक में मुशब्बीर चौधरी, आसिफ, मो फहीम, मो मियां, मुजम्मिल और व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रभारी उप निरीक्षक यतेन्द्र कुमार व अरुन कुमार अवस्थी भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now