बिजनौर : गाय ने दी दो मुंह और तीन आंखों वाली बछिया को जन्म,
बिजनौर
अमीन अहमद
Post Views: 36,046 views
थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम रामनगर में 20 जनवरी की सुबह 4 बजे गजेंद्र ठाकुर की गाय ने एक चमत्कारी बछिया को जन्म दिया, जिसमें दो मुंह और तीन आंखें थीं। यह अजीबोगरीब घटना देखते ही देखते गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गई।
बछिया को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे। लोग इसे एक चमत्कार मानकर देख रहे हैं और इस अनोखी घटना को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। बछिया का जन्म गांववासियों के लिए एक रहस्य बना हुआ है। गजेंद्र ठाकुर के घर के बाहर भारी संख्या में लोग जुट गए हैं और वे इस अनूठे बछिया को देखने के लिए उत्सुक हैं।
यह घटना लोगों के लिए एक अद्भुत दृश्य बन गई है, और आसपास के क्षेत्रों में इस बछिया के जन्म की खबर तेजी से फैल गई है।