अलीगढ : उपनिबंधक कार्यालय में चोरी, गेट का कुंदा तोड़कर डीवीआर ले उड़े चोर…

WhatsApp Image 2025-01-21 at 4.18.16 PM

अलीगढ

संजय भारद्वाज

Post Views: 36,094 views

इगलास सोमवार रात को उपनिबंधक कार्यालय में चोरी की घटना ने सनसनी फैला दी। चोरों ने कार्यालय के गेट का ताला और कुंदा तोड़ दिया और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर फरार हो गए। हालांकि, कार्यालय से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी इस पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में कार्यालय के गेट का कुंदा तोड़कर भीतर प्रवेश किया। घटना के बाद कार्यवाहक सब-रजिस्ट्रार पुष्पा देवी ने बताया कि कार्यालय के गेट का कुंदा तोड़ा गया है, लेकिन कार्यालय से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। उन्होंने यह भी दावा किया कि सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर मरम्मत के लिए पहले ही भेजा गया था, इसलिए चोरी की बात गलत है।

घटना की सूचना पाकर डीआईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे, लेकिन पत्रकारों के सवालों से बचते रहे। उनकी चुप्पी ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है।

स्थानीय लोग और कर्मचारी इस चोरी की घटना को लेकर हैरान हैं। अधिकारियों के मौन रहने और डीवीआर गायब होने की स्थिति पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रवासियों ने मामले का शीघ्र खुलासा करने और दोषियों को पकड़ने की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x