हापुड़ : नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

WhatsApp Image 2025-01-22 at 10.23.39 AM

हापुड़

अवनीश पाल

Post Views: 36,122 views

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है। मेरठ निवासी आरोपी ने किशोरी को कोचिंग के बहाने घर से बुलाकर उसका अपहरण कर लिया था। जब लड़की समय पर घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित के परिजनों के अनुसार, 17 वर्षीय किशोरी 15 जनवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे ट्यूशन पढ़ने गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। बाद में जानकारी मिली कि आरोपी आकाश, निवासी इंद्रानगर, थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ, उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान ने बताया कि नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया है और आरोपी को रिलायंस रोड कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। छात्रा 5 दिनों तक आरोपी की गिरफ्त में थी। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now