अलीगढ़ : वसंत पंचमी पर इगलास पत्रकार संघ का आयोजन, चर्चा में होंगे प्रमुख मुद्दे…

WhatsApp Image 2025-01-23 at 10.01.32 AM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

अलीगढ़

संजय भारद्वाज

Post Views: 36,042 views

कस्बे में वसंत पंचमी के अवसर पर इगलास पत्रकार संघ के बैनर तले एक फरवरी को पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे से शुरू होगा और पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जहां वे अपने अनुभवों और विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिवओम शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जिनमें पत्रकारिता में नैतिकता, डिजिटल मीडिया की चुनौतियां और स्थानीय मुद्दे प्रमुख होंगे। इस आयोजन में विशेष आमंत्रित सदस्य देवेंद्र पाराशर ने कहा कि यह सम्मेलन हर साल उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है और इगलास में सरस्वती पुत्रों का जमावड़ा एक मिसाल बनता है।

पत्रकार संघ के सचिव योगेश कौशिक ने कहा कि पत्रकारों पर बढ़ते हमलों और उत्पीड़न की घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं। सम्मेलन में इन मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी, ताकि पत्रकारिता का माहौल सुरक्षित और स्वतंत्र बना सके।

संयोजक कुलदीप शर्मा ने बताया कि सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के पत्रकारों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, साथ ही अधिकारियों और साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया गया है।

सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं और इस आयोजन में कई प्रमुख पत्रकारों और समाजसेवियों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।

WhatsApp Group Join Now