सम्भल : फर्जी मोहर व हस्ताक्षर लगाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की माँग…

सम्भल
खलील मलिक
Post Views: 36,130 views
हयातनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुजफ्फरपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद अकरम ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर गाँव के ही विजेंद्र नामक व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि विजेंद्र, जो कि गाँव में रोजगार सेवक भी है, ने उनके फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का इस्तेमाल कर खण्ड विकास अधिकारी पंवासा के समक्ष अपने पुत्र के नाम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया।
ग्राम प्रधान के अनुसार, विजेंद्र ने अपने घर पर शिशु आरनिक के जन्म का हवाला देते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने की कोशिश की। जब इस मामले की जांच करने के लिए टीम आई, तो फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का खुलासा हुआ।
ग्राम प्रधान ने इस घटना को गंभीर बताते हुए हयातनगर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र सौंपा और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की माँग की है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।