शामली : पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मादक पदार्थ तस्करी रोकने का अभियान…
शामली
पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,039 views
थानाभवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम मसावी के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को आठ ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पहचान अमजद पुत्र सही मौहम्मद, निवासी ग्राम भैसानी इस्लामपुर, थाना थानाभवन के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।