सम्भल : गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा…

WhatsApp Image 2025-01-24 at 1.13.21 PM

सम्भल

खलील मलिक

Post Views: 36,119 views

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड, बहजोई में फुल ड्रेस ग्रैंड रिहर्सल आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने परेड की तैयारियों का निरीक्षण किया और उसे और बेहतर तथा आकर्षक बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य परेड कमांडर क्षेत्राधिकारी गुन्नौर दीपक कुमार, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार और अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारीगण भी इस महत्वपूर्ण रिहर्सल में मौजूद रहे। रिहर्सल के दौरान परेड की सभी झांकियों, मार्चपास्ट और अन्य कार्यक्रमों की व्यवस्थित रूप से तैयारी की गई, ताकि गणतंत्र दिवस परेड में कोई कमी न रहे और यह आयोजन भव्य और प्रभावशाली हो।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने सभी अधिकारियों से परेड की समग्र व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया और सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को एक ऐतिहासिक और यादगार तरीके से आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now