अलीगढ़ : कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान के लिए 04 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन..
अलीगढ़
योगेश उपाध्याय
Post Views: 36,037 views
उप निदेशक कृषि, यशराज सिंह ने कृषक भाईयों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल् मैकेनाईजेशन” और “प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल् मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू (सीआरएम)” योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 04 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी।
इस योजना में कृषि यंत्रों, किसान ड्रोन, कस्टम हायरिंग सेंटर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, हैरो, पावर आपरेटेड चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, कम्बाइन हार्वेस्टर सहित विभिन्न कृषि उपकरणों पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यंत्रों की बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर से ओटीपी प्राप्त करने का विकल्प उपलब्ध होगा। अगर पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबर अक्रियाशील हो, तो नया मोबाइल नंबर या परिवार के सदस्य का नंबर उपयोग किया जा सकता है।
कृषक परिवार एक वित्तीय वर्ष में एक या एक से अधिक यंत्र ले सकता है। जमानत राशि कृषि यंत्रों के अनुसार 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक होगी। आवेदन प्रक्रिया में ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कृषकों को विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का पालन करने की सलाह दी जाती है।