जैन समाज के निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा…

बागपत
प्रदीप पांचाल
Post Views: 36,103 views
बड़ौत में जैन समाज के निर्वाण महोत्सव के दौरान मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु मान स्तंभ पर लड्डू चढ़ाने के लिए एक मंच पर चढ़े थे, और अधिक संख्या में लोगों के चढ़ने से मंच भरभराकर गिर गया। इस दुर्घटना में घायल हुए लोग महिलाओं, पुरुषों और बच्चों में शामिल हैं।
हादसे का कारण मंच पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का चढ़ना था, जिसके चलते करीब 40 फीट ऊंचा मंच गिर पड़ा। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में से 20 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि 30 से अधिक लोगों का इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को दिल्ली रेफर किया गया है।
घटना के तुरंत बाद जिलाधिकारी अस्मिता लाल, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं और इलाके के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है। समाज के लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।