सम्भल : भीषण आगजनी, लाखों का हैंडीक्राफ्ट सामान जलकर राख..

WhatsApp Image 2025-01-29 at 10.50.23 AM

सम्भल

विज्ञापन
Baghpat

खलील मलिक

Post Views: 36,199 views

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के हयात नगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन पुलिस चौकी अंतर्गत मोहल्ला नवाब खेल में एक हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का तैयार माल जलकर खाक हो गया। यह हादसा तब हुआ जब कारखाने के मजदूर काम खत्म कर खाने के लिए गए हुए थे। आग का कारण कारखाने में मौजूद डीजल इंजन का गर्म होना बताया जा रहा है, जिसके साइलेंसर से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली।

आग ने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और तैयार हैंडीक्राफ्ट के सामान को जलाकर राख कर दिया। फायर ब्रिगेड को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी समय लग गया, जिससे आग पर काबू पाने में देरी हुई। हालांकि, स्थानीय पुलिस चौकी सराय तरीन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।

स्थानीय निवासी बाल्टियों और पाइपों के जरिए पानी डालकर पुलिस का सहयोग करते रहे। इस प्रयास से आग पर काबू पाया गया। हयात नगर थाना पुलिस की तत्परता और स्थानीय निवासियों की सक्रिय भूमिका के कारण स्थिति नियंत्रण में रही। कारखाने के मालिक मोहम्मद ओवैस रज़ा ने बताया कि इस आगजनी में लाखों रुपये का तैयार माल जलकर नष्ट हो गया है, और वह इस नुकसान से काफी दुखी हैं।

इस घटना के दौरान सराय तरीन पुलिस चौकी के कर्मचारियों की सराहना की गई, जिन्होंने मिलकर आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

WhatsApp Group Join Now