हापुड़ : ट्यूबवेल के पास मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका..?

हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,093 views
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव चितौलीं रोड पर एक खेत में बने ट्यूबवेल हौदी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई, और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, और फोरेंसिक टीम ने भी वहां से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मुन्ना पुत्र रफीक, निवासी नगर मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी के रूप में हुई। शव मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि मुन्ना मजदूरी का काम करता था और शराब पीने का आदी था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि रात को उसकी तलाश की गई थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था।
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है।