बिजनौर : डॉ. तारिक जकी (आईरा) को CMSB द्वारा “सर्वश्रेष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता 2024” का राष्ट्रीय पुरस्कार..
बिजनौर
अमीन अहमद
Post Views: 36,013 views
स्योहारा /बेंगलुरु: CMSB द्वारा 7वें राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 का भव्य समारोह फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एम.वी. हॉल, बेंगलुरु में आयोजित किया गया। इस पुरस्कार समारोह में प्रसिद्ध शिक्षाविद् और संचार विशेषज्ञ प्रो. डॉ. बी.के. रवि, कोप्पल विश्वविद्यालय के कुलपति, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में प्रिंट, टेलीविजन, डिजिटल प्लेटफॉर्म, सामाजिक कार्यकर्ता, फिल्म, तकनीकी, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़ी कई महत्वपूर्ण हस्तियों को सम्मानित किया गया।
समारोह का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त बैंगलोर श्रीमती सारा फातिमा, सहायक पुलिस आयुक्त बालकृष्ण सी, CMSB अध्यक्ष श्री बिक्की बंगारी और महासचिव श्री एम.के. जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. तारिक जकी (आईरा), राष्ट्रीय महासचिव वर्ल्ड अक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स (WAOHR-INDIA) और राष्ट्रीय अध्यक्ष आईरा को “सर्वश्रेष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता 2024” के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, “सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ समाचार पत्र 2024” का पुरस्कार विजया कर्नाटक के रेजिडेंट एडिटर श्री शिवराम को, “सर्वश्रेष्ठ मुख्यधारा प्रिंट पत्रकार 2024” का पुरस्कार टाइम्स ऑफ इंडिया के श्री राकेश प्रकाश को और “सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार 2024” का पुरस्कार श्री प्रवीण लिंगपुरा को प्राप्त हुआ। चिकित्सा क्षेत्र में प्रो. डॉ. राघवेंद्र बी.एस. को “सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट 2024” का अवार्ड मिला।
इस समारोह का आयोजन CMSB के राष्ट्रीय कार्यक्रम टीम द्वारा किया गया, जिसमें श्री अरुण अग्रवाल, श्री आकाश पांडे, डॉ. डी. भास्कर नायडू, और अन्य प्रमुख व्यक्तियों का योगदान रहा। एंकरिंग का उत्कृष्ट कार्य सुश्री स्नेहा भाटी और सुश्री सुप्रीता चक्रवर्ती ने किया।