बागपत: कबड्डी लीग सीजन-1 का भव्य समापन, बसी और शाहपुर बड़ोली की टीमों ने मारी बाजी..
बागपत
प्रदीप पांचाल
Post Views: 36,012 views
बागपत: जिले के मुबारिकपुर गांव में आयोजित बागपत कबड्डी लीग सीजन-1 का सफल समापन रविवार को हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में कुल 50 पुरुष और 10 महिला टीमों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में बसी की टीम और पुरुष वर्ग में शाहपुर बड़ोली की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीमों को 1,11,111 रुपये की इनामी राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन बागपत में अपनी तरह का पहला बड़ा कबड्डी टूर्नामेंट था, जिसने खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का दिल जीता। तीन दिनों तक चले इस रोमांचक टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के कोच भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल कौशल और अनुभव प्रदान किया। इस प्रतियोगिता के दौरान कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आए, जो भविष्य में देश का नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं।
बागपत में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से के.टी. विंग्स के संस्थापक कपिल त्यागी ने मुबारिकपुर गांव में एक स्टेडियम का निर्माण कराया है, जहां पहले भी सफलतापूर्वक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। अब इस स्टेडियम ने कबड्डी लीग के माध्यम से खेल के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है।
समापन समारोह में कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, नेशनल कबड्डी कोच, अटलांटा हॉस्पिटल के चेयरमैन एम.के. त्यागी, खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा, आर.के. स्कूल चेयरमैन दिनेश त्यागी, खेकड़ा थाना अध्यक्ष कैलाश चंद और सत्यव्रत आर्य शामिल थे। सभी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और भविष्य में इस तरह के आयोजनों को और बड़े स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया।