अलीगढ़: मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया अलीगढ़ महोत्सव-2025 का उद्घाटन..

WhatsApp Image 2025-02-03 at 3.45.43 PM

अलीगढ़

संजय भारद्वाज

Post Views: 36,015 views

2 फरवरी 2025: वसंत पंचमी के पावन अवसर पर अलीगढ़ में 145वीं राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी

’’अलीगढ़ महोत्सव-2025’’ का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया। इस अवसर पर श्रम बोर्ड के अध्यक्ष ठा0 रघुराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, विधायकगण, और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मंत्री जी ने मित्तल द्वार पर फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

महोत्सव के उद्घाटन के दौरान स्थानीय कलाकारों ने ढोल और नगाड़े की थाप पर अतिथियों का स्वागत किया। मंत्री जी ने प्रदर्शनी परिसर में स्थित विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पं0 दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद, शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण और कृष्णांजलि नाट्यशाला में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अलीगढ़ महोत्सव उत्तर भारत का प्रतिष्ठित आयोजन है और यह स्थानीय कला, कृषि, उद्योग तथा व्यापार को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने विशेष रूप से ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) की प्रदर्शनी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेश के 28 जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है।

मंत्री ने प्रशासन से प्रदर्शनी को आम जनता, किसानों और उद्यमियों के लाभ के लिए अधिक प्रभावी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now