कार की टक्कर से बाइक सवार युवक, दादी व उसकी चाची घायल


उपचार के बाद घायलों को अस्पताल से मिली छुट्टी

Post Views: 36,041 views

  • News24yard

पंकज उपाध्याय, शामली। थानाभवन दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर बूढ़ा बाबू तालाब के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक उसकी दादी व चाची घायल हो गए। वारदात के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।


ग्राम कुड़ाना शामली निवासी समीर अपनी दादी हसीना को बाइक पर अस्पताल से दवाई दिलाने के लिए गए थे। उनकी चाची सलमा व भतीजा ताहिर भी उनके साथ था। अस्पताल से दवाई लेकर जब वह गांव से पहले बूढ़ा बाबू तालाब के पास पहुंचे तो विपरीत दिषा से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सभी लोग सड़क पर गिर गए। वारदात के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी है। डाक्टरों के मुताबिक समीर के पैर में फैक्चर हुआ है। जिस कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x