Ayodhya Mandir Inauguration-रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा हुईं भावुक, आंखों से निकले आंसू

 

Ayodhya Mandir Inauguration
Ayodhya Mandir Inauguration

Ram Mandir Inauguration:  राम मंदिर आंदोलन का प्रमुख हिस्सा रहीं उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा (Uma Bharti and Sadhvi Ritambhara) आज भावुक हो गईं. रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पहुंचीं उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने एक दूसरे को गले लगाया और इस दौरान साध्वी ऋतंभरा की आंखों में आंसू देखे गए. इस मौके पर उन्होंने कहा आज शब्द नहीं है…भाव ही सब कुछ कह रहे है.

परम शक्ति पीठ और वात्सल्यग्राम की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा ने कहा, “यह ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की खुशी की घड़ी है, पूरे देश और पूरी दुनिया को सजाया गया है…कर सेवकों का बलिदान सार्थक हो गया…रामलला आ गये…”

अयोध्‍या में पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो गया है. मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अनुसार इसके दोपहर एक बजे तक सम्पन्न होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे. अयोध्‍या में पीएम मोदी के शेड्यूल के अनुसार 12:05 से 12:55 तक पीए मोदी प्राण प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक पीएम मोदी पब्लिक मीटिंग करेंगे. इसके बाद 2 बजकर 15 मिनट से 2:25 तक कुबैर के टीले पर दर्शन-पूजा करेंगे. 2 बजकर 25 मिनट पर श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे. दोपहर 3 बजे पीएम मोदी अयोध्‍या से रवाना हो जाएंगे.

 

WhatsApp Group Join Now